Rakul Preet Singh की अर्जी पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय को नोटिस जारी

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुडे़ ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) से भी पूछताछ चल रही है. वहीं अब रकुल की अर्जी पर दिल्ली हाई कोर्ट ने  सूचना और प्रसारण मंत्रालय को एक नोटिस जारी कर दिया है. यह नोटिस रकुल को लेकर चलने वाली नेगेटिव खबरों से संबंधित है. जिसे लेकर रकुल ने यह आरोप लगाया था कि उनकी इमेज मीडिय ट्रायल के कारण खराब हो रही है.

रकुल की याचिका में कहा गया

रकुल ने अपने के वकील के जरिए कोर्ट में कहा, 'मीडिया ट्रायल वजह से मेरी सामाजिक इमेज खराब हो रही है. साथ ही परिवार और दोस्तों पर भी खराब असर पड़ रहा है. इसलिए मीडिया पर मेरी से जुड़ी किसी भी खबर को दिखलाने पर रोक लगाई जाए. मीडिया में दिखाई जा रही रिपोर्ट का सुशांत सिंह राजपूत के केस में हो रहे  ट्रायल पर भी गलत असर पड़ेगा. एनसीबी ने मुझे पेश होना का आदेश दिया था मैं उनके सामने पेश हुई लेकिन मेरे पेश होने से पहले ही मीडिया ने घर को घेर लिया.' इसके आगे कहा गया है, 'जबकि मैं हैदराबाद में थी और तब तक मुझे नोटिस मिला भी नहीं था.' 

कोर्ट ने दी ये सलाह

इसके बाद अब कोर्ट ने कहा कि अगर इस मामले में मीडिया गलत रिपोर्टिंग कर हैं तब तो आप उनकी शिकायत आई एंड बी मिनिस्ट्री से कर सकते हैं या फिर आप उन चैनलों के खिलाफ सिविल सूट दायर कर सकती हैं, जिन पर आप आरोप लगा रही हैं. कि उन्होंने गलत या छवि खराब करने वाली खबर आपके खिलाफ चलाई है. 

रकुल ने कहा, 'मेरे खिलाफ खबर चलाई जा रही है की मैंने ड्रग्स का सेवन किया आगे लोगों  को दिया जबकि मैं न स्मोक करती हूं और न ही शराब की सेवन करती हूं. ऐसी हालत में मेरे खिलाफ लगातार खबर चल रही हैं. मेरी इमेज को खराब किया जा रहा है. मैं कहां जाउं, क्या करूं?'

इससे पहले 17 सितंबर को भी रकुल ने हाई कोर्ट में मीडिया गैंग ऑर्डर के लिए अर्जी लगाई थी. 15 oct को इस मामले में अगली सुनवाई होगी. सूचना प्रसारण मंत्रालय, एनबीए, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को 15 oct से पहले जवाब दायर करना है.

Post a Comment

Previous Post Next Post